Document

हमीरपुर की अनदेखी का कौन है जिम्मेदार जनता को बताए जयराम सरकार : राणा

मानव भारती विश्वविद्यालय फर्जी डिग्री कांड पर विधायक राजेन्द्र राणा ने फिर सरकार को घेरा

हमीरपुर।
हमीरपुर दौरे पर आए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लगे हाथों यह भी बता दें कि साढ़े चार साल तक आखिर हमीरपुर की अनदेखी सरकार ने क्यों और किस कारण से की है। हमीरपुर की अनदेखी के लिए बीजेपी सरकार जिम्मेदार है या फिर पार्टी की आपसी खींचतान जिम्मेदार है। यह बात प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने यहां जारी प्रेस बयान में कही है।

kips

राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को यह भी बताना होगा कि करोड़ों के पुलिस पेपर लीक घोटाले की जिम्मेदारी किसकी है। जिस अग्निपथ योजना का बीजेपी बखान कर रही है। वह अग्निपथ योजना सेना में भर्ती होने वाले नौजवानों के विरोध व विद्रोह का कारण बनी है तो इसके लिए जिम्मेदार कौन है। प्रदेश के कर्मचारी लगातार साढ़े चार सालों से अपने हक हकूकों के लिए तड़प रहे हैं तो इस पर जवाब कौन देगा। 2014 लोकसभा व 2017 विधानसभा चुनावों से पहले महंगाई को कम करने करके सत्ता में आई बीजेपी के राज में महंगाई आसमान क्यों और किन कारणों से छू रही है। इसका जवाब भी मुख्यमंत्री को देना होगा। प्रदेश की जनता का मुंहतोड़ जवाब का ट्रेलर बीजेपी उपचुनावों में देख चुकी है और अब बीजेपी पिक्चर रिलीज होने का इंतजार करे। जनता किस को मुंहतोड़ जवाब देगी चुनाव के बाद बीजेपी को मालूम हो जाएगा।

राणा ने कहा कि लोकतंत्र में सरकार की कारगुजारी व नाकामियों की जिम्मेदारी व जवाबदेही चुनी हुई सरकारों की होती है लेकिन दिलचस्प स्थिति यह है कि बीजेपी जिम्मेदारी व जवाबदेही लेने की बजाय विपक्ष से सवाल पूछ रही है। राणा ने चुटकी लेते हुए कहा कि अब तो बीजेपी के दिग्गज नेता भी मान और जान चुके हैं कि बीजेपी का जहाज डूबने वाला है। शायद यही कारण है कि पूर्व बीजेपी अध्यक्ष खिमी राम की बिना शर्त कांग्रेस एंट्री के बाद अब कई नेता कांग्रेस के पाले में आने को तैयार बैठे हैं। राणा ने कहा कि बीजेपी की हालत तो अब ऐसी हो चुकी है कि बीजेपी से न रोए बन रहा है न हंसे बन रहा है। अब बीजेपी अपने अंतिम दिन गिन रही है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube