हमीरपुर: खड्ड में डूबने से 16 वर्षीय लड़के की मौत

Photo of author

Tek Raj


बहू को बचाने के लिए ससुर ने ब्यास नाले में लगाई छलांग, ससुर की मौत, बहु लापता

हमीरपुर।
उपमंडल बड़सर के अंतर्गत एक बालक की खड्ड में डूबने से मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार कक्षा 11वीं में पढऩे वाला 16 वर्षीय बालक लक्ष्य अपने दो दोस्तों के साथ जोरघाट कुलदेवी मंदिर के पास नहाने के लिए पहुंचा था। नहाते समय बालक गहरे पानी में चला गया। पता चला है कि उसे तैरना कम आता था इस कारण पानी से बाहर नहीं निकल पाया।

लक्ष्य को पानी में डूबता देखकर उसके साथियों ने शोर मचाया तथा पुलिस व स्थानीय लोगों को सूचित किया। घटनास्थल काफी दूर होने व रास्ता संकरा होने के कारण रेस्क्यू टीम को पहुंचने में काफी समय लग गया। जब बालक को निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बिझड़ी के पास क’छवीं नामक गांव निवासी लक्ष्य के पिता आइटीबीपी में कार्यरत हैं तथा उसका एक भाई भी है। एसएचओ बड़सर मस्तराम नायक ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा तथा पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
Popup Ad Example