हमीरपुर।
हमीरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक दुकान में छापेमारी कर सरकारी एसीसी सीमेंट के 50 बैग बरामद किए हैं।
जिस दुकान में सरकारी सीमेंट मिला है। उस दुकान का मालिक इस सीमेंट के बारे में कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया है जिसके चलते पुलिस ने बरामद किए सरकारी सीमेंट के बैगों को कब्जे में ले लिया है। वहीं सरकारी सीमेंट रखने के आरोप में दुकान के मालिक को भी हिरासत में लिया गया है।
पुलिस आरोपी दुकानदार से सरकारी सीमेंट के बारे में पुछताछ कर रही है। इस मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई है।
मामले पर जानकारी देते हुए एएसपी हमीरपुर अशोक वर्मा ने बताया कि हमीरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम पंचायत नेरी के कमलाह गांव में एक दुकान में छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान दुकान के ग्राउंड फ्लोर पर सरकारी एसीसी सीमेंट की 50 बोरियां बरामद हुई हैं। सीमेंट व सीमेंट रखने वाले को हिरासत में लिया गया है।