हमीरपुर।
हमीरपुर जिला पुलिस ने दो युवकों 21.76 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) तथा 94.82 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियो की पहचान दीपक सिंह वर्मा, गांव बतैल, भांबला तहसील बल्द्वाडा जिला मंडी (हि0प्र0) तथा आरोपी भाग सिंह गांव मुहल तहसील देहरा जिला कांगडा के तौर पर हुई है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों के कब्जे से 21.76 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) तथा 94.82 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस ने इस संदर्भ में थाना सदर हमीरपुर में अभियोग संख्या 66/22 दिनांक 10/03/2022 अधीन धारा 20 व 21 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के अधीन पंजीकृत किया गया है तथा आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार कर के अगामी कार्रवाई जारी है।