Document

हमीरपुर में आधी रात को खनन माफिया पर पुलिस की दबिश से मचा हडकंप, 18 वाहन जब्त, 16 गिरफ्तार

हमीरपुर में आधी रात को खनन माफिया पर पुलिस की दबिश से मचा हडकंप, 18 वाहन जब्त, 16 गिरफ्तार

हमीरपुर|
हमीरपुर जिला में पुलिस ने खनन माफिया पर भी शिकंजा कसते हुए 16 चालकों को गिरफ्तार किया है, साथ ही ट्रकों को सीज किया है। जानकारी के अनुसार, जिले के सुजानपुर में व्यास नदी के बीच खनन कर रहे माफिया पर सुजानपुर पुलिस टीम ने शुक्रवार आधी रात को दबिश दी है। पुलिस टीम ने खनन करते हुए 5 जेसीबी और 13 टिप्पर को कब्जे में ले लिया है। इस दौरान 16 चालकों को गिरफ्तार कर लिया हैं।

kips

जानकारी अनुसार एसपी डॉ.आकृति शर्मा और एसएचओ सतपाल शर्मा सहित टीम ने आधी रात को दो बजे इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस को पता चला है कि व्यास नदी में खनन कर कांगड़ा के क्रशरों में ले जाया जा रहा था। पुलिस टीम ने नदी को क्रास करके खनन माफिया शिकंसा कसा। इस दौरान कई जेसीबी चालक और मालिक कांगड़ा की सीमा क्रास करके भाग निकले।

पुलिस अधीक्षक डा. आकृति शर्मा के मुताबिक, पुलिस ने खनन माफिया के खिलाफ रात को कार्रवाई कर सरकारी खनिज चोरी करने पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने खनन करने जेसीबी चालकों सहित टिप्पर 16 चालकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की गहन छानबीन में जुटी है तथा अब खनन माफिया को छोड़ा नहीं जाएगा।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube