हमीरपुर 08 सितंबर।
बस स्टैंड हमीरपुर के इलेक्ट्रिकल चार्जिंग स्टेशन के लिए 10 सितंबर को एचटी लाइन बिछाई जाएगी। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर के सहायक अभियंता सौरभ राय ने बताया कि इस कार्य के चलते 10 सितंबर को डीसी कार्यालय, गांधी चैक, पीडब्ल्यूडी आफिस, अणु कलां, पूल्ड काॅलोनी, अप्पर बाजार, नादौन चैक, बस स्टैंड, प्रतापनगर, बराड़ बल्ह, पुलिस स्टेशन और साथ लगते क्षेत्रों में सुबह 10 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। सहायक अभियंता ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।