Document

हमीरपुर स्वास्थ्य विभाग की अनोखी पहल, शहीदों के परिवारों को अस्पतालों में मिलेगा स्पेशल ट्रीटमेंट

हमीरपुर स्वास्थ्य विभाग की अनोखी पहल, शहीदों के परिवारों को अस्पतालों में मिलेगा स्पेशल ट्रीटमेंट

हमीरपुर|
हमीरपुर स्वास्थ विभाग शहीदों के लिए स्पेशल इलाज की ट्रीटमेंट सुविधा उपलब्ध करवाएगा। हमीरपुर अस्पताल में पहुंचने वाले शहीद के परिजनों को अब यहां वहां नहीं भटकना पड़ेगा। उन्हें तुरंत इलाज की सुविधा दूसरों से पहले दी जाएगी।

kips

बता दें कि कारगिल विजय दिवस के मौके पर स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर ने एक अनोखी पहल करते हुए फैसला लिया है कि शहीदों के परिवारों के लिए अस्पतालों में पहले ट्रीटमेंट की सुविधा मिलेगी। यह सुविधा सभी ब्लॉक स्तर पर मौजूद अस्पतालों पर शहीदों के परिवारों को दी जाएगी।

इतना ही नहीं, इन शहीद परिवारों को दूसरों से अलग और जल्दी इलाज की सुविधा अस्पतालों में देने के लिए इनकी स्पेशल ओपीडी पर्ची बनाई जाएगी। जिसपर एक अलग चेकअप करने को लेकर लोगो भी लगाया जाएगा। ताकि संबंधित डॉक्टर या दूसरे मेडिकल स्टाफ को साफ पता चल सके कि चेकअप करवाने वाला परिवार किसी शहीद परिवार से हैं। ऐसे में उनके इलाज को पहली प्राथमिकता देकर. उन्हें चेकअप की सुविधा दी जाएगी।

सीएमओ हमीरपुर डॉक्टर आरके अग्निहोत्री ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर में यह तय किया है। जिन शहीदों ने इस देश के लिए हमारे लिए कुर्बानियां दी हैं। उनके लिए हम किस तरह से सम्मान देकर अपना योगदान दे सकते हैं। इसी कड़ी में शहीदों के परिवारों का अस्पतालों में स्पेशल चेकअप ट्रीटमेंट किया जाएगा।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube