Document

हमीरपुर : SHO ने ली 25 हजार की रिश्वत, विजिलेंस टीम पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास…मौके से फरार

हमीरपुर।
हिमाचल के नादौन रिश्वत के आरोप में थाना प्रभारी नीरज राणा को मौके पर पकड़ने पहुंची स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश का मामला सामने आया है। टीम ने सड़क से नीचे कूद कर अपनी जान बचाई आरोपी एसएचओ मौके से फरार हो गया।

kips

जानकारी के मुताबिक विजिलेंस ने वो कार बरामद कर ली है, जिसमें थाना प्रभारी मौके से फरार हुआ था। वहीं, विजिलेंस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास की शिकायत भी दर्ज करवा दी है। अंतिम समाचार तक थाना प्रभारी फरार है।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक नादौन के थाना प्रभारी ने मवेशियों को पठानकोट ले जाने की अनुमति देने की एवज में 25 हजार की रिश्वत मांगी थी इसकी सूचना शिकायतकर्ता ने स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो को दी। टीम ने जाल बिछाकर थाना प्रभारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ भी लिया था।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube