केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के काफ‍िले में शामिल गाड़ि‍यां दुर्घटनाग्रस्‍त, दो सुरक्षा कर्मी घायल

Photo of author

Tek Raj


केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के काफ‍िले में शामिल गाड़ि‍यां दुर्घटनाग्रस्‍त, दो सुरक्षा कर्मी घायल

हमीरपुर|
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के काफ‍िले में शामिल गाडि़यां दुर्घटनाग्रस्‍त हुई हैं। हादसा सर्किट हाउस हमीरपुर के समीप सुबह करीब नौ बजे पेश आया जब केंद्रीय मंत्री समीरपुर से वापस दिल्ली के लिए रवाना हो रहे थे| हादसे में वाहन में सवार दो सुरक्षा कर्मी घायल हुए हैं। अनुराग ठाकुर की गाड़ी को नुकसान नहीं पहुंचा है। केंद्रीय मंत्री घटनास्‍थल से आगे निकल गए।

x
Popup Ad Example