प्रजासत्ता|
विधानसभा क्षेत्र सुजानपुर की ग्राम पंचायत उहल के गांव परनाली में एक 28 वर्षीय युवक की कोरोना से मौत हो गई है। युवक की 22 जून को शादी तय थी। युवक ने शास्त्री की डिग्री ली थी और धार्मिक आयोजन करवाता था। उसकी माता की करीब एक हफ्ते से तबीयत खराब थी।