-केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध करवा रहे हैं आधुनिक सुविधाएं
हमीरपुर।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि नागरिक अस्पताल टौणी देवी में लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक उपकरण स्थापित किए जा रहे हैं। इससे क्षेत्रवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। डॉ. आरके अग्रिहोत्री ने बताया कि ये अत्याधुनिक उपकरण केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के प्रयासों एवं एक निजी कंपनी के सहयोग से स्थापित किए जा रहे हैं।
टौणीदेवी अस्पताल में एक करोड़ की लागत से स्थापित किए जा रहे आधुनिक उपकरण : सीएमओ
