परिचारक के 1021 आवेदन रिजेक्ट, 7 दिन में दर्ज करवा सकते हैं आपत्तियां

Photo of author

Tek Raj


परिचारक के 1021 आवेदन रिजेक्ट, 7 दिन में दर्ज करवा सकते हैं आपत्तियां

हमीरपुर|
पशु पालन विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पदों के लिए प्राप्त कुल आवेदनों में से अस्वीकृत किए गए आवेदन प्रपत्रों की सूची विभाग की वेबसाइट hpagrisnet.gov.in पर डाल दी गई है। हमीरपुर जिला के भी 1021 आवेदन अस्वीकृत किए गए हैं।
पशु पालन उपनिदेशक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन आवेदकों को अपनी आपत्तियां दर्ज करवाने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है।

x
Popup Ad Example