हमीरपुर|
पशु पालन विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पदों के लिए प्राप्त कुल आवेदनों में से अस्वीकृत किए गए आवेदन प्रपत्रों की सूची विभाग की वेबसाइट hpagrisnet.gov.in पर डाल दी गई है। हमीरपुर जिला के भी 1021 आवेदन अस्वीकृत किए गए हैं।
पशु पालन उपनिदेशक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन आवेदकों को अपनी आपत्तियां दर्ज करवाने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है।
इस अवधि के दौरान वे अपनी आपत्तियां उपनिदेशक कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222476 पर या कार्यालय के ई-मेल [email protected] पर दर्ज करवा सकते हैं। अगर कोई अभ्यर्थी 7 दिनों में अपनी आपत्ति दर्ज नहीं करवाता है तो इस उसकी अनापत्ति यानि सहमति ही मानी जाएगी।