प्रजासत्ता|
बिजली बोर्ड अजीब कारनामों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहता है| मगर इस बार विभाग ने हैरानी में डालने वाला कारनामा अंजाम दिया है| विभाग ने ने एक साल पहले स्वर्ग सिधार चुके जूनियर इंजीनियर को पदोन्नति देकर एसडीओ बना डाला। इससे बिजली बोर्ड की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवालों के घेरे में है। गत दिवस डिप्लोमा होल्डर 9 जेई को पदोन्नत कर सहायक अभियंता बनाया गया। इसमें राज कुमार वर्मा का नाम भी शामिल है। राज कुमार वर्मा का पिछले वर्ष स्वर्गवास हो चूका है। विभाग की लचर कार्यप्रणाली के तहत उन्हें अभी भी जीवित दिखाया जा रहा है।
बिजली विभाग का कारनामा: एक साल पहले मर चुके व्यक्ति को दे दी प्रमोशन, बनाया एसडीओ

