हमीरपुर|
हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में भाजपा युवा मोर्चा पदाधिकारी को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान हमीरपुर निवासी मुकुल ठाकुर के टूर पर हुई है| आरोपी ने एनआईटी हमीरपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है। बताया जा रहा है कि आरोपी भाजपा का पूर्व पदाधिकारी भी रह चूका है|
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हमीरपुर के वार्ड नंबर-9 के रहने वाले सुभाष चंद पुत्र हंस राज ने पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है कि आरोपी ने दुकान से गाड़ी की लाइटें, डाटा केबल, मोबाइल चार्जर स्टैंड और एलईडी लाइट्स समेत 18 हजार रुपये का सामान चुराया था। जिसकी जाँच करते हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से पुलिस आरोपी तक पहुंची।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी से चोरी किया गया सारा सामान बरामद कर लिया है। आरोपी को हमीरपुर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. आकृति शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने चोरी के आरोप में हमीरपुर निवासी मुकुल ठाकुर को गिरफ्तार किया है।