हमीरपुर।
भोरंज में अग्निशमन चौकी खोलने के लिए किराये पर निजी भवन की आवश्यकता है। इस भवन के लिए 25 अप्रैल तक निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। होमगार्ड की दसवीं वाहिनी हमीरपुर के आदेशक सुशील कुमार कौंडल ने बताया कि यदि भोरंज का निवासी कोई भी व्यक्ति अपना भवन दमकल चौकी देने के लिए सहमत हो तो वह अपनी निविदाएं 25 अप्रैल तक हमीरपुर स्थित आदेशक कार्यालय में जमा करवा सकता है।
उन्होंने बताया कि भवन का क्षेत्रफल कम से कम 690 वर्ग फुट होना चाहिए तथा यह उपमंडल मुख्यालय भोरंज के पास ही होना चाहिए। इसमें बिजली, पानी, शौचालय, अग्निशमन वाहन खड़ा करने के लिए पर्याप्त जगह और अन्य आवश्यक सुविधाएं होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आदेशक कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।