माइन ब्लास्ट के दौरान शहीद हुए वीर सपूत कमल देव वैद्य पंचतत्व में विलीन

Photo of author

Tek Raj


माइन ब्लास्ट के दौरान शहीद हुए वीर सपूत कमल देव वैद्य पंचतत्व में विलीन

प्रजासत्ता|
हमीरपुर में पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ शहीद कमल देव का अंतिम संस्कार किया गया। शहीद के चचेरे भाई बॉबी ने पार्थिव देह को मुखाग्नि दी। परिजनों की ओर से बड़े भाई ने हार, टोपी और कमीज पहनाकर नम आँखों से विदाई दी| गौरतलब है कि शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के समीप बारूदी सुरंग फटने से हमीरपुर का जवान शहीद हो गया था। कमल छह साल पहले भारतीय सेना की 15 डोगरा रेजिमेंट में भर्ती हुए थे। इसी साल अप्रैल में वह घर पर छुट्टियां काटने के बाद वापस अपनी बटालियन में गए थे। कमल की तीन माह बाद अक्तूबर में शादी होनी थी।

x
Popup Ad Example