रात को जोरदार धमाके के साथ घरों में हुई कंपन, दहशत में रहे लोग; पढ़ें पूरा मामला

Photo of author

Tek Raj


जोरदार धमाके की आवाज से घरों में हुई कंपन, घरों से बाहर भागे लोग

प्रजासत्ता|हमीरपुर
हमीरपुर जिले में सोमवार रात करीब 9:45 बजे जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना जोर का था कि कई इमारतों के खिड़की और दरवाजे थरथरा उठे। कई लोग धमाके की आवाज सुनने के बाद रात को घरों से बाहर भागे। बताया जा रहा है, लेकिन इसकी आवाज बिलासपुर और ऊना जिला में भी सुनाई पड़ी। ऐसा माना जा रहा था कि कहीं आसमान में उड़ रहे फाइटर जेट से कोई बम या मिसाइल गिरी हो।

x
Popup Ad Example