Document

रूदेशवर महादेव एक बार फिर गुलजार,हाईकोर्ट की अनुमति से स्कूल प्रांगण में सजा मेला

हजारों लोगों ने भोले बाबा के समक्ष नवाया शीश
लुद्दर में आयोजित हुआ वार्षिक मेला
भोरँज।
लुद्दर में रूदेशवर महादेव कई वर्षों के बाद इस मर्तबा गुलजार नजर आए। करोना कॉल सहित सरकारी नियम कायदों के चलते रूदेशवर महादेव के प्रांगण में सजने वाला पौराणिक मेला हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट की अनुमति से आयोजित किया गया है। मेले में जहां सैकड़ों व्यापारियों ने दुकानदारी सजाई हुई थी वहीं दूसरी ओर भगवान भोले बाबा में आस्था रखने वाले लोगों के चेहरों की चेहरे भी चहके हुए थे। मेले के आयोजन के दौरान हजारों लोगों ने भोले बाबा के समक्ष अपना शीश नवाया है। मेले का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से हुआ है । मेले का शुभारंभ मेला कमेटी के प्रधान अजय कुमार द्वारा रूदेशवर महादेव के शिवलिंगस्वरूप की पूजा अर्चना के साथ हुआ आज सूर्य के ढलने तक मेले में खूब चहल-पहल नजर आई है मेले के दौरान रूद्रेश्वर महादेव के प्रांगण में लोगों के लिए लंगर की व्यवस्था की गई थी। यह लंगर पंडित मनोहर लाल और उनके परिवार ने आयोजित किया था। जबकि मेले में आने वाले लोगों के लिए खीर की व्यवस्था मंगलम शर्मा , सुरेंद्र ठाकुर और दलेल सिंह सहित विकास ठाकुर, संजीव ठाकुर, पंकज शर्मा तथा लक्की द्वारा की गई थी । इस दौरान 30 किलो दूध की खीर लोगों को परोसी गई। मेले में आने वाले लोगों के लिए पंडित अशोक शर्मा के परिवार सहित अरुण शर्मा तथा अन्य लोगों ने छब्बील का आयोजन किया हुआ था। मेले का मुख्य आकर्षण विभिन्न प्रकार के झूले रहे, जहां पर सैकड़ों बच्चों ने झूले का आनंद लिया। रूद्रेश्वर महादेव मेला कमेटी प्रधान अजय कुमार ने बताया कि स्थानीय संस्कृति और परंपरा को बचाए रखने के लिए मेलों का आयोजन जरूरी होता है। ऐसे में भूतेश्वर महादेव मेले का संरक्षण करना जरूरी था। इसीलिए मेले की अनुमति के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया और मेले के आयोजन की मंजूरी मिलने पर ही स्कूल प्रांगण में मेला सजाया गया।

kips

अजय ने दिए11000
रूदेशवर महादेव प्रांगण सहित राजकीय उच्च पाठशाला के खेल मैदान में मेले के आयोजन के लिए हाई कोर्ट से अनुमति के साथ 11000 रूपये छात्र वेलफेयर कमेटी को अदा करने के आदेश दिए गए थे। यह सारा पैसा मेला कमेटी प्रधान अजय कुमार ने राजकीय हाई स्कूल के मुख्याध्यापक को मंजूरी मिलने के तुरंत बाद अदा कर दिए और इसके बाद ही स्कूल प्रांगण में मेले का आयोजन किया गया है।

बाक्स
रूदेशवर महादेव मेले का इतिहास
रूदेशवर महादेव मेले का आयोजन कब से हो रहा है इसकी कोई स्टीक जानकारी किसी के पास नहीं है। लेकिन किदवंती यह है कि भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह इसी स्थान पर हुआ था । ऐसे में जिस दिन या विवाह हुआ था ठीक उसी दिन से लुद्दर महादेव में मेले का आयोजन करने की परंपरा शुरू हुई थी , जिसे आज भी कायम रखने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ी गई है।

शिवलिंग रूप में विराजते भोले
रूदेशवर महादेव यहां शिवलिंग रूप में सदियों से अपने भक्तों को दर्शन देते आ रहे हैं। मान्यता है कि शिव विवाह के उपरांत ही विरान भूमि में शिवलिंग धरती से उभरा था। इस शिवलिंग को पत्थर समझ करके कुछ लोगों ने उखाड़ने का प्रयास किया था और उस दौरान तकरीबन 18 हाथ तक खुदाई कर दी गई थी, लेकिन शिवलिंग का अंत नहीं पाया जा सका था। ऐसे में लोगों ने इसे शिवलिंग की मान्यता दी और फिर पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो गया जो आज भी जारी है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube