Document

सीएम सुक्‍खू 28 अगस्‍त को करेंगे हमीरपुर का दौरा, आपदा प्रभावित लोगों से मिलेंगे, नुकसान का भी लेंगे जायजा

मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया CM Sukhu Health Update:

हमीरपुर |
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, सोमवार (28 अगस्त)को हमीरपुर जिला के दौरे पर पहुँच रहे हैं। मुख्यमंत्री हमीरपुर जिला में आपदा के दौरान प्रभावित क्षेत्त्रों का दौरा करेंगे और लोगों के साथ अपना दुख दर्द बाटेंगे साथ में लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे। उपायुक्त हमीरपुर हेमराज बैरवा ने संबंधित सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं कि वह मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सतर्क रहे और उनके दौरे के दौरान उपस्थित रहे।

kips1025

मुख्‍यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्‍खू शिमला से हेलीकॉप्टर के माध्यम से कंज्याण हेलीपैड पर उतरेंगे और उसके बाद भोरंज विधानसभा क्षेत्र के चंदरूही खड्ड बाजार नगरोटा बधाणी समीरपुर उटपुर सुजानपुर पुल का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद सुजानपुर वार्ड नंबर आठ का दौरा करेंगे। लोगों के साथ अपना दुख दर्द बाटेंगे साथ में लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे।

मुख्यमंत्री सुजानपुर के चौगान सहित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में हुए नुकसान का भी जायजा लेंगे और प्रभावित लोगों के साथ मिलकर उनकी समस्याओं का निपटारा भी करेंगे। मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव सुजानपुर विश्राम गृह में होगा।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube