कहा-सुजानपुर के विकास के लिए हूं वचनबद्ध व कृतसंकल्प
सुजानपुर।
सुजानपुर के विकास के लिए कृतसंकल्प विधायक राजेंद्र राणा ने दूसरे दिन 22 लाख 32 हज़ार रुपए के बजट की दूसरी किश्त जारी की है। विधायक निधि से जारी किए गए इस बजट से सराहकड़ ग्राम पंचायत के कटियारा गांव में एंबुलेंस रोड के लिए 1 लाख 25 हजार, लंबरी ग्राम पंचायत चकरीयाणा-गाहला-नलाही सड़क के लिए 4 लाख 50 हजार रुपए, चबुतरा ग्राम पंचायत के वार्ड नं. 2 में रास्ते की मुरम्मत के लिए एक लाख रुपए, भरनांग ग्राम पंचायत में सड़क मुरम्मत के लिए एक लाख रुपए, मनिहाल ग्राम पंचायत के बुग्धार में लिंक रोड़ के निर्माण के लिए डेढ़ लाख रुपए, करोट ग्राम पंचायत में लिंक रोड़ के लिए एक लाख रुपए, भटेड़ ग्राम पंचायत में बंदरोह गांव के रास्ते के निर्माण के लिए 1 लाख 25 हजार रुपए,
थाना धमडिय़ाणा ग्राम पंचायत के रिहाय गांव के सड़क निर्माण के लिए एक लाख रुपए के अलावा इस क्षेत्र के 55 महिला मंडलों को सामुहिक सामाजिक कार्यों के लिए बर्तन, फर्नीचर की खरीद के लिए 12-12 हजार रुपए व 35 सोलर लाईटों के लिए 4 लाख 22 हजार रुपए का बजट जारी किया गया है। विधायक आवास पटलांदर हाउस के प्रवक्ता ने 22 लाख 32 हज़ार रुपए का बजट जारी करने की पुष्टि की है। उल्लेखनीय है कि विधायक राणा ने ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न विकास कार्यों के लिए दो दिनों में 48 लाख रुपए का बजट जारी किया है। राणा ने कहा कि वह पक्ष में हों या विपक्ष में सुजानपुर का विकास उनके लिए सर्वोपरि है व उनकी पहली व अंतिम प्राथमिकता में शुमार है।