हमीरपुर|
हमीरपुर उपमंडल के गांव मनयाना में मंगलवार को हुए अग्निकांड की सूचना मिलते ही एसडीएम हमीरपुर डॉ. चिरंजी लाल चौहान ने एसएचओ और अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्यों का जायजा लिया।
एसडीएम ने पीडि़त परिवार को मौके पर ही फौरी राहत के तौर पर दस हजार रुपये की राशि प्रदान की। उन्होंने बताया कि पीडि़त परिवार को 1,35000 रुपये की और राहत राशि भी दो दिन के भीतर दे दी जाएगी। इसके अलावा विभिन्न विभागों की योजनाओं के माध्यम से भी पीडि़त परिवार की पूरी मदद की जाएगी।