Document

हमीरपुर के प्रतापनगर में बाइक सवार ने महिला के गले से सोने की चेन झपटने का किया प्रयास

हमीरपुर के प्रतापनगर में बाइक सवार ने महिला के गले से सोने की चेन झपटने का किया प्रयास

हमीरपुर|
हमीरपुर में जिला मुख्यालय के प्रतापनगर में बुधवार शाम 8 बजे के करीब चेन स्नैचिंग की वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार बुजुर्ग दंपति प्रतापनगर में शाम के वक्त टहल रहे थे। इसी दौरान हेलमेट पहने एक बाइक सवार ने महिला के गले से सोने की चेन को झपटने का प्रयास किया।

kips

हालांकि चेन स्नैचिंग की इस वारदात में चेन टूट गई और हड़बड़ाहट में बाइक सवार युवक भी मौके से फरार हो गया। घटना के बाद लोगों की भीड़ भी मौके पर एकत्र हो गई। महिला के गले पर भी इस घटना में हल्की चोट लगी है। सदर थाना पुलिस हमीरपुर को घटना के बारे में सूचित किया गया है।

महिला उर्मिला गुप्ता ने बताया कि वह अपने पति मुरारी लाल गुप्ता के साथ प्रताप नगर में घर से कुछ दूरी पर सैर करने के लिए निकली थी। इस दौरान एक बाइक सवार युवक ने उनसे किसी व्यक्ति का नाम लेकर पता पूछा। जब महिला इंकार करते हुए आगे बढ़ी तो एक बार फिर युवक ने पता पूछने के बहाने महिला के गले पर झपटा मारा और चेन को स्नैच करने का प्रयास किया। उन्होंने शोर मचाया तो युवक घबरा कर भाग गया।महिला की सोने की चेन टूट कर कपड़ों पर फंस गई।

महिला ने बताया कि बाइक सवार युवक ने हेलमेट लगाया था, जिस वजह से वह उसे पहचान भी नहीं पाई, लेकिन युवक स्थानीय भाषा में ही बात कर रहा था, जिससे यह लग रहा था कि युवक लोकल ही है। थाना प्रभारी सदर थाना हमीरपुर संजीव गौतम ने कहा कि वारदात की सूचना मिली है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube