हमीरपुर।
उपमंडल बड़सर के अंतर्गत एक बालक की खड्ड में डूबने से मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार कक्षा 11वीं में पढऩे वाला 16 वर्षीय बालक लक्ष्य अपने दो दोस्तों के साथ जोरघाट कुलदेवी मंदिर के पास नहाने के लिए पहुंचा था। नहाते समय बालक गहरे पानी में चला गया। पता चला है कि उसे तैरना कम आता था इस कारण पानी से बाहर नहीं निकल पाया।
हमीरपुर: खड्ड में डूबने से 16 वर्षीय लड़के की मौत
