हमीरपुर जिला के तीन आईएएस बने तीन जिलों के उपायुक्त

Photo of author

Tek Raj


हमीरपुर जिला के तीन आईएएस बने तीन जिलों के उपायुक्त

सुभाष कुमार गौतम /
हमीरपुर जिले के 3 आईएएस ऑफिसर को प्रदेश के विभिन्न जिलों में सरकार ने डीसी तैनात किया है, जिससे एक बार फिर से प्रदेश के सबसे साक्षर जिला हमीरपुर ने अपना परचम लहराया है। गत रात हुए प्रदेश में बड़े प्रशासनिक फेरबदल के चलते हमीरपुर जिले के 3 आईएएस ऑफिसर डीसी लगे हैं। इनमें सुजानपुर विस क्षेत्र के टौणीदेवी के ढांगू गांव के 2014 बैच के आईएएस रामकुमार गौतम जिला सिरमौर के डीसी लगे हैं। इससे पहले वह फूड एंड सिविल सप्लाई के डारैक्टर के पद पर थे।

x
Popup Ad Example