हमीरपुर : पंचायत प्रधान व महिला का आपत्तिजनक ऑडियो वायरल

Photo of author

Tek Raj


ऑडियो वायरल

हमीरपुर|
अपना कीमती वोट देकर जनता अपने प्रतिनिधियों को चुनती है। यदि वही प्रतिनिधि उनके साथ बदसलूकी पर उतर आए तो क्या होगा। ताजा मामला प्रदेश के हमीरपुर जिले से सामने आया है। जहां हमीरपुर ब्लॉक की एक पंचायत के प्रधान का एक महिला से आपत्तिजनक बातें करने का ऑडियो वायरल हुआ है। ये ऑडियो पंचायत के हर शख्स के फोन में पहुंच गया है। वायरल ऑडियो में महिला ने प्रधान को रात के समय फोन कर पंचायत में चल रहे किसी केस के बारे में बताया तथा न्याय दिलाने की बात कर रही है।

वहीं, प्रधान दूसरी तरफ से ये कह रहा है कि उसके मामले को देख लूंगा ,लेकिन 10 मिनट के लिए उससे मिलो। वहीं महिला कह रही है कि वे अभी नहीं मिल सकती है, सुबह बात कर लूंगी लेकिन प्रधान महिला की बात को नहीं सुन रहा है और बार-बार कह रहा है कि वे अपनी बेटी को सुलाने के बाद आधे या एक घंटे के बाद इसी समय ही मिले। प्रधान की आपत्तिजनक बातों का ऑडियो करीब 10 मिनट का है। पंचायत में लोगों के फोन पर बड़ी तेजी से वायरल भी हो रहा है।

x
Popup Ad Example