Document

हमीरपुर पुलिस ने दुकान से बरामद किया 50 बैग सरकारी सीमेंट , मामला दर्ज

हमीरपुर पुलिस ने दुकान से बरामद किया 50 बैग सरकारी सीमेंट , मामला दर्ज

हमीरपुर।
हमीरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक दुकान में छापेमारी कर सरकारी एसीसी सीमेंट के 50 बैग बरामद किए हैं।

kips

जिस दुकान में सरकारी सीमेंट मिला है। उस दुकान का मालिक इस सीमेंट के बारे में कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया है जिसके चलते पुलिस ने बरामद किए सरकारी सीमेंट के बैगों को कब्जे में ले लिया है। वहीं सरकारी सीमेंट रखने के आरोप में दुकान के मालिक को भी हिरासत में लिया गया है।

पुलिस आरोपी दुकानदार से सरकारी सीमेंट के बारे में पुछताछ कर रही है। इस मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई है।

मामले पर जानकारी देते हुए एएसपी हमीरपुर अशोक वर्मा ने बताया कि हमीरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम पंचायत नेरी के कमलाह गांव में एक दुकान में छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान दुकान के ग्राउंड फ्लोर पर सरकारी एसीसी सीमेंट की 50 बोरियां बरामद हुई हैं। सीमेंट व सीमेंट रखने वाले को हिरासत में लिया गया है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube