हमीरपुर।
हमीरपुर पुलिस नशे के अवैध कारोबार पर शिकंजा कस रही है इसी कड़ी में आज जिला पुलिस हमीरपुर के द्वारा शराब के अवैध व्यापार एवं आपूर्ति पर बडी कार्रवाई करते हुए एक महिंद्र बोलेरो जीप से 100 पेटी अवैध शराब (देशी शराब संतरा मार्का) की बरामद करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस ने गाड़ी चालक निवासी जोरोट डा0खा0 बाल्ट त0 बल्ह जिला मंडी (हि0प्र0) के कब्जा से कुल
पुलिस ने इस संदर्भ में थाना भोरंज में अभियोग संख्या 194/21 दिनांक 15-12-2021 अधीन धारा 39 (1)(ए) हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अधीन पंजिकृत किया गया है तथा दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है।