
गांव की महिलाओं का कहना है कि उन्हें कई सालों से यह दिक्कत पेश आ रही है| बच्चों को अकेले स्कूल भी नहीं भेजा जा सकता है, बरसात में तो समस्या और भी बढ़ जाती है| सरकार जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करें|वहीं, दूसरी ओर लोगों का कहना है कि दो बार जनमंच में इस समस्या को उठाया जा चुका है| पहले लदरौर में जनमंच के दौरान समस्या को रखा गया| बाद में भोरंज में आयोजित जनमंच में भी लोगों ने समस्या को अधिकारियों और सरकार के समक्ष रखा, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया है| यहां तक कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी इसकी शिकायत की गई थी, लेकिन उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जा सका है|
वहीँ मामले को लेकर बड़का भाऊ टीम के फाउंडर संजय शर्मा उर्फ़ बड़का भाऊ ने कहा कि आज इन ग्रामीणों को अपने हक मांगने के लिए बैनर उठा कर आना पड़ रहा है| सरकार और प्रशासन सोया हुआ है| प्रधान से लेकर विधायक मंत्री और नेता जनता को भूल चुके है, केवल चुनाव के समय ही उन्हें जनता की याद आती है,तब वे बड़े बड़े वादे करते हैं और चुनाव जीतते ही जनता को भूल जाते हैं| आखिर जनता की समस्याओं को सुलझाने के लिए क्यों कोई खड़ा नहीं होता| उन्होंने कहा कि आज उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया है यदि जल्द ही गाँव के लोगों की फुट ब्रिज की समस्या को हल नही किया गया तो उन्हें सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी सर्कार की होगी|