हमीरपुर: मक्की को भारी नुक्सान पहुंचा सकता है फॉल आर्मी कीट

Photo of author

Tek Raj


फॉल आर्मी वर्म के प्रकोप का जायजा लेने स्वयं मक्की के खेतों में पहुंचे कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. पीसी सैणी और अन्य अधिकारी।

हमीरपुर।
फॉल आर्मी नामक कीट मक्की की फसल को भारी नुक्सान पहुंचा सकता है। इस बार भी हमीरपुर जिले के कुछ क्षेत्रों में फॉल आर्मी कीट के पनपने का पता चलते ही कृषि विभाग ने ऐहतियाती कदम उठाए हैं तथा जिला के किसानों को आगाह किया है। विभाग के उपनिदेशक डॉ. पीसी सैणी ने वीरवार को स्वयं बड़सर उपमंडल के कुछ क्षेत्रों का दौरा करके मक्की की फसल का जायजा लिया और कीट के प्रबंधन के संबंध में किसानों का मार्गदर्शन किया।

x
Popup Ad Example