हमीरपुर|
पुलिस थाना नादौन के तहत एक विवाहिता पर पति और ससुराल पक्ष के लोगों को खाने में जहरीला पदार्थ खिलाने का मामला सामने आया है| जानकारी के अनुसार, जिले की नगर पंचायत नादौन के साथ सटी बेला पंचायत के एक परिवार ने आरोप लगाया है कि उनकी बहू ने अपने बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों को भोजन में कोई जहर खिला दिया| इससे पूरा परिवार रात भर बेसुध रहा| महिला रात को ही घर से भाग गई| आसपास के लोगों के सहयोग से बेसुध परिजनों को बुधवार सुबह अस्पताल में भर्ती करवाया गया और यहां उनका उपचार चल रहा है| घटना के बाद महिला फिर से घर से फरार हो गई और अब मामला दर्ज हुआ है|
हमीरपुर: महिला ने परिवार को खाने में दिया जहर, फिर हुई फरार
