स्वास्थ्य मंत्री ने मेडिकल कालेज हमीरपुर के स्थापना दिवस पर प्रशिक्षुओं को बांटे पुरस्कार
हमीरपुर
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और आयुर्वेद मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा है कि डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कालेज हमीरपुर का प्रशासनिक ब्लॉक इस साल के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा, जबकि मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य अगले वर्ष जून तक पूरा कर दिया जाएगा। बुधवार को मेडिकल कालेज के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर एनआईटी के सभागार में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए डॉ. सैजल ने यह जानकारी दी।
हमीरपुर में इसी साल तैयार होगा मेडिकल कालेज का प्रशासनिक भवन :- डॉ. राजीव सैजल
