Document

हमीरपुर में यूथ कांग्रेस ने डीसी ऑफिस के बाहर फूंका CM का पुतला, पुलिस से भी हुई झड़प

हमीरपुर में यूथ कांग्रेस ने डीसी ऑफिस के बाहर फूंका CM का पुतला, पुलिस से भी हुई झड़प

हमीरपुर |
हमीरपुर जिला मुख्यालय पर पिछले एक हफ्ते से DC ऑफिस गेट के बाहर पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले को लेकर धरने पर बैठे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज उग्र प्रदर्शन करते हुए सीएम जयराम का पुतला फूंका। इस दौरान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हो गई।

kips

यूथ कांग्रेस का कहना था कि पुलिस पेपर लीक से हिमाचल की साख देशभर में खराब हुई है। पेपर लीक मामले में तब तक निष्पक्ष जांच संभव नहीं है जब तक संजय कुंडू को पद से नहीं हटाया जाता है। वह जांच को प्रभावित कर सकते हैं। पेपर जिन अधिकारियों की लापरवाही से लीक हुआ। उनके खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। लिहाजा इस मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करानी चाहिए।

यूथ कांग्रेस मीडिया सेल के चेयरमैन चंदन राणा ने कहा कि जब सरकार उनकी मांगे नहीं मान लेती, उनका प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा। सरकार भर्ती मामले में पूरी तरह फेल है। युवाओं के साथ सरकार ने अन्याय किया है। प्रदेश सरकार दोषियों को बचाने का प्रयास कर रही है। इस दौरान सुक्रांत भाटिया, राकेश गौतम, अश्विनी कुमार, मनु डोगरा, अनिल ठाकुर, सोनी ठाकुर, अखिलेश चौधरी मौजूद रहे।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube