प्रजासत्ता|
21 मार्च को हमीरपुर में होगी इंटक की प्रदेश कार्यकारिणी की 102 वीं बैठक। कहा, इंटक के चुनाव बारे होगी चर्चा, समस्याओं से निपटने पर भी बनेगी रणनीति इंटक की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हमीरपुर के नाल्टी में पाइन ब्यू मैरिज पैलेस में 21 मार्च को होगी।इंटक के प्रदेश अध्यक्ष बाबा हरदीप सिंह बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में हिमाचल प्रदेश इंटक के चुनाव के बारे चर्चा की जाएगी और तिथि भी निर्धारित की जाएगी।
हमीरपुर में 21 मार्च को होगी इंटक की प्रदेश कार्यकारिणी की 102वीं बैठक
