Document

हमीरपुर शहर में अवैध कब्‍जों पर की प्रशासन की कार्रवाई

हमीरपुर शहर में अवैध कब्‍जों पर की प्रशासन की कार्रवाई

हमीरपुर|
हमीरपुर शहर बस स्टैंड के पास शनिवार को लोक निर्माण विभाग की जमीं पर स्थापित 12 खोखों को गिराकर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई अमल में लाई। तहसीलदार हमीरपुर अशोक पठानिया, तहसीलदार टौणी देवी डाक्‍टर अशाीष, नायब तहसीलदार हमीरपुर, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी केएल ठाकुर सहित नगर परिषद के 15 कर्मचारी, लोक निर्माण विभाग के जेई गौतम व एसडीओ सहित थाना प्रभारी निर्मल सिंह, महिला थाना प्रभारी किरण वाला सहित टीम ने सुबह आठ बजे से बस अड्डा पर खोखों हटाने की मुहिम शुरू की।

kips

इस दौरान नौ खोखाधारकों ने स्वयं अपना सामान उठा लिया और तीन खोखाधारक खोखों पर ताला लगाकर रफूचक्कर हो गए थे। टीम ने सभी खोखाधारकों को पहले नोटिस देकर अपना सामान खाली करने के दिशा निर्देश जारी कर दिए थे। बता दें इससे पहले इन खोखाधारकों ने हाई कोर्ट की शरण ली थी और उसके बाद मामला निचली अदालत को भेजा गया था जहां से खोखो धारकों को किसी भी तरह राहत नहीं मिली और प्रशासन द्वारा किए सभी नियमों शर्तों के तहत कार्रवाई को सही ठहराया गया, जिसके चलते आज यह कार्रवाई की है।

हालांकि कुछ खोखाधारकों ने प्रशासन की शुरू में की कार्रवाई के दौरान खलल डालने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस टीम ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया और गाड़ी में बिठाकर थाना में ले गए। महिला खोखाधारक की आंखों में जरूर आंसू दिखे। लेकिन प्रशासन की टीम के आगे उनकी एक नहीं चली। इस दौरान तहसीलदार हमीरपुर डाक्‍टर अशोक पठानिया बताया प्रशासन द्वारा गठित टीम ने 12 खोखाधारकों के अतिक्रमण को हटा दिया है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube