हमीरपुर शहर में अवैध कब्‍जों पर की प्रशासन की कार्रवाई

Photo of author

Tek Raj


हमीरपुर शहर में अवैध कब्‍जों पर की प्रशासन की कार्रवाई

हमीरपुर|
हमीरपुर शहर बस स्टैंड के पास शनिवार को लोक निर्माण विभाग की जमीं पर स्थापित 12 खोखों को गिराकर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई अमल में लाई। तहसीलदार हमीरपुर अशोक पठानिया, तहसीलदार टौणी देवी डाक्‍टर अशाीष, नायब तहसीलदार हमीरपुर, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी केएल ठाकुर सहित नगर परिषद के 15 कर्मचारी, लोक निर्माण विभाग के जेई गौतम व एसडीओ सहित थाना प्रभारी निर्मल सिंह, महिला थाना प्रभारी किरण वाला सहित टीम ने सुबह आठ बजे से बस अड्डा पर खोखों हटाने की मुहिम शुरू की।

x
Popup Ad Example