Document

6 जुलाई को गृह ज़िले के पांच दिवसीय दौरे पर जाएंगे मुख्यमंत्री

प्रदेश बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को भी मिलेगा ओपीएस का फायदा

शिमला।
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्दर सिंह सुक्खू 6 से 10 जुलाई, 2023 तक जिला हमीरपुर का दौरा करेंगे और इस अवसर पर जनता की शिकायतें सुनने के अलावा जिले में विभिन्न महत्वाकांक्षी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने इस वर्ष मई माह के दौरान कांगड़ा जिला का 10 दिवसीय दौरा किया था।

kips

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नादौन में 6.54 करोड़ रुपये की लागत के जल शक्ति विभाग के विश्राम गृह और 17.22 करोड़ रुपए के बहुउद्देशीय हॉल का शिलान्यास करेंगे। वह नादौन में 6 जुलाई को मिनी सचिवालय परिसर का लोकार्पण भी करेंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री 7 जुलाई को जल जीवन मिशन के तहत 24 करोड़ रुपये के ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति भवन, धनेटा का शिलान्यास करेंगे। वह अखिल भारतीय राफ्टिंग मैराथन के शुरुआती बिंदु का निरीक्षण करने के अलावा मौलाघाट में इलेक्ट्रिक बस डिपो और हेलीपैड स्थल का भी दौरा करेंगे।

उन्होंने बताया कि 8 जुलाई को मुख्यमंत्री सलासी में 5.27 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मुख्य अभियंता जल शक्ति विभाग हमीरपुर के कार्यालय, उठाऊ जलापूर्ति योजना हमीरपुर के तहत 15 करोड़ रुपये से जल स्रोत के उन्नयन तथा 11.36 करोड़ रुपये से कुडिहार-मसियाणा सड़क के सुधार तथा विस्तारीकरण के कार्य का शिलान्यास करेंगे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इसी दिन सुक्कर खड्ड पर 3.93 करोड़ रुपये की लागत के पुल का उद्घाटन करेंगे जिससे खटवीं के निवासियों को लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री 2.24 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित जिला कल्याण अधिकारी हमीरपुर के कार्यालय भवन, हिमाचल प्रदेश परिवहन अपीलीय न्यायाधिकरण के कार्यालय तथा एचपीपीसीएल के सौर कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। वह 67 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले युद्ध स्मारक हमीरपुर का शिलान्यास भी करेंगे।

प्रवक्ता ने बताया कि 9 जुलाई को मुख्यमंत्री राजकीय डिग्री महाविद्यालय हमीरपुर में 93 लाख रुपये से निर्मित कैंटीन खण्ड, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) हमीरपुर में 2.31 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित विज्ञान प्रयोगशाला तथा 48 लाख रुपये की लागत से निर्मित वन स्टॉप सेंटर का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री 2.01 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाली राजस्व विभाग की स्टॉफ आवासीय कॉलोनी हमीरपुर तथा भगोट से फाफन ग्राम पंचायत ऊखली तक 5.27 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले सम्पर्क मार्ग का शिलान्यास भी करेंगे। मुख्यमंत्री ज़िला स्तरीय अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे।
.0.

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube