Hamirpur News: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के नादौन क्षेत्र के जसाई गांव में 17 साल पहले हुए एक छात्र हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने बड़ी सफलता के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पीओ सेल की टीम ने इस फरार आरोपी को चंडीगढ़ से दबोचा है।
भेष बदलकर रह रहा था आरोपी
आरोपी कन्हैयालाल, जिसने 2008 में दसवीं कक्षा के छात्र मनीष की हत्या कर दी थी, पिछले कई वर्षों से भेष बदलकर अलग-अलग जगहों पर छिपा हुआ था। पुलिस के अनुसार, उसने खुद को सिख दिखाने के लिए अलग पहचान बना ली थी और फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल कर पंजाब के विभिन्न इलाकों में रह रहा था।
हत्या के बाद हुआ था फरार
जानकारी के मुताबिक, कन्हैयालाल अपने दो भाइयों के साथ जसाई गांव में एक जमीन पर खेती-बाड़ी करता था। जमीन से जुड़े विवाद के चलते उसने छात्र मनीष की हत्या कर दी थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार तो किया, लेकिन वह फरार हो गया। 2009 में अदालत में पेश नहीं होने पर उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया था।
