हमीपुर |
Hamirpur News: हमीरपुर जिला के बड़सर उपमण्डल की ग्राम पंचायत वल्याह के गांव बढ़नी के दिव्यांग आदर्श शर्मा को राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर खेलों और पेंटिंग प्रतियोगिता में मैडल जीतकर गांव व इलाके की शान बढ़ाने के लिए IRA Education Library ने आदर्श शर्मा को 2000 रूपए ईनाम देकर सम्मानित किया।
आदर्श शर्मा ने खेलों और पेंटिंग में भाग ले कर माता पिता और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। दिव्यांगता भी आदर्श के हुनर के आगे इनकी कला के रास्ते में बाधा नहीं वन पाईं। क्योंकि आदर्श में ऐसी कला है जिसे एक बार देख लेते हैं उनकी पेंटिंग तैयार कर देते हैं आदर्श शर्मा ने ईरा एजुकेशन वालों को भी पेंटिंग भेंट की।
आदर्श शर्मा को ईरा एजुकेशन की समस्त अध्यापक वर्ग ने सम्मानित किया। और सरकार से हमारा आग्रह है कि ऐसे बच्चों को एक खुला मंच व सुविधाएं उपलब्ध करवाऐ जो आगे चलकर राज्य का ही नहीं वल्कि देश का नाम भी रोशन कर। आदर्श शर्मा ने ईरा एजुकेशन वालों का दिल से धन्यवाद किया। और उपमण्डल बड़सर की तरफ़ से आदर्श शर्मा ने पहली लाइवरेरी निशुल्क पुस्तकालय खोलने पर बधाई ।