हमीरपुर|
Hamirpur News: जिला हमीरपुर के उपमंडल बड़सर के आदर्श शर्मा का गोवा में राष्ट्रीय स्तर पर जनवरी 2024 में होने वाली पैरा ओलंपिक खेलों में चयन हुआ है। बड़सर के बिझड ब्लॉक पंचायत बलयाह गांव बढ़नी के आदर्श शर्मा टी 42 वर्ग में दौड़ में भाग लेंगे। आदर्श शर्मा जवाहरलाल नेहरू फाइन आर्ट कालेज शिमला से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
आदर्श शर्मा पहले भी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल प्रदेश व जिला हमीरपुर का नाम रोशन कर चुके हैं। इसके अलावा आदर्श शर्मा पेंटिंग व माडल प्रतियोगिता और क्रिकेट में दिसम्बर 2023 में भाग लेकर अपने जिले का नाम रोशन कर चुके हैं। आदर्श शर्मा 2017 से 2023 तक कई अधिकारी व विधायकों को अपने हाथों से बनाईं पेंटिंग व स्कैच भेंट कर चुके हैं।
आदर्श शर्मा के पिता ने बताया कि एसडीएम बड़सर रोहित शर्मा व एसएचओ बड़सर के प्रवीण राणा और समाज कल्याण अधिकारी गीता तथा ग्राम पंचायत प्रधान बलवीर जसवाल समय-समय पर सहायता करके मनोबल बढ़ाते रहते हैं। हम इनके आभारी हैं। यदि दिव्यांग बच्चों को राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में आने जाने में सरकार से सहयोग मिले, तो दिव्यांग खिलाड़ी बढ़ चढ़ कर भाग ले सकते हैं।
उन्होंने कहा कि वे पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन हमीरपुर के समस्त अधिकारियों व अध्यक्ष ललित ठाकुर का धन्यवाद करते हैं। जिन्होंने दिव्यांगो को राष्ट्रीय स्तर व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सहयोग व मार्गदर्शन किया।