Hamirpur News: हिमाचल प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में छेड़छाड़ के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन इस तरह के मामले पेश आने से लड़कियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ताज़ा मामलाहमीरपुर जिले में पुलिस थाना नादौन के तहत एक सरकारी कॉलेज का है। जहाँ एक सहायक प्रोफेसर द्वारा छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है।
शिकायत के बाद पुलिस थाना में आरोपी सहायक प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित छात्रा ने आरोप लगाया है कि सहायक प्रोफेसर ने प्रैक्टिकल के दौरान उससे छेड़छाड़ की। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कॉलेज प्राचार्य ने महाविद्यालय के वूमेन सेल और अनुशासन कमेटी से पूरी जानकारी लेकर इसकी सूचना पुलिस थाना नादौन को दे दी।
प्राचार्य ने कहा कि वीरवार को जब छात्रा प्रेक्टिकल दे रही थी, तो उसी दौरान सहायक प्रोफेसर ने छात्रा से छेड़छाड़ की हरकत की। छात्रा ने उसी समय अपने साथ हुई इस हरकत के बारे में महाविद्यालय के वूमेन सेल की अध्यक्ष और कार्यकारी प्राचार्य को सूचित किया।वुमेन सेल ने पीड़ित छात्रा से पूरी जानकारी लेकर इसकी सूचना छात्रा के माता-पिता को भी दे दी।
वूमेन सेल, अनुशासन कमेटी व पीड़ित छात्रा से पूछताछ करके पुलिस थाना नादौन को इसकी लिखित सूचना दी है। वहीं, प्रोफेसर को सोमवार से कोई भी कक्षा लेने से मना कर दिया है। थाना प्रभारी नादौन बाबूराम शर्मा ने कहा कि महाविद्यालय की ओर से सहायक प्रोफेसर के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत मिली है। पुलिस थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की छानबीन जारी है।
- Bhool Bhulaiyaa 3: तीसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर कायम, दीवाली की दूसरी फिल्मों को छोड़ा पीछे
- HP CABINET DECISIONS: मल्टी टास्क वर्करों को तोहफा, तीन नए नगर निगम बनाने, और सैकड़ों पद भरने को मंजूरी
- Kangra News: ट्रैक्टर ने तीन कारों और फर्नीचर की दुकान को चपेट में लिया, हुआ बड़ा नुकसान
Hamirpur News: जूनियर स्केल स्टेनो और स्टेनो-टाइपिस्ट के पदों के स्किल टेस्ट 23 को