Digital House Arrest Case in Himachal: देश के बड़े शहरों में शातिर ठगों द्वारा लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर ठगी की घटनाएँ बढती जा रही है। ताज़ा मामले में हिमाचल प्रदेश में एक रिटायर HAS अधिकारी 73 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी हुई है। ऑनलाइन जालसाजों ने रिटायर अधिकारी को अपने ही घर में कई घंटे तक डिजिटल अरेस्ट (Digital House Arrest) में रखा। शातिरों ने CBI अफसर बनकर इस ठगी को अंजाम दिया।
