Document

Hamirpur News: सिलिंडर ले जा रहा वाहन में विस्फोट के बाद हुए धमाके

Latest Hamirpur News Explosions in a vehicle carrying cylinders

हमीरपुर | 18 सितम्बर
Hamirpur News Update: हमीरपुर जिले में गैस सिलिंडर (Gas cylinders) ले जा रहा एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सुजानपुर के समीप जंगलबेरी में हादसा पेश आया है। जानकारी के अनुसार वाहन में रखे सिलिंडरों में विस्फोट (Explosions) हुआ जिसके बाद धमाकों की आवाज दूर दूर तक सुनाई दी। इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, हालांकि वाहन चालक को मामूली चोटें आई हैं।

kips1025

Latest Hamirpur News Explosions in a vehicle carrying cylinders
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुजानपुर से संधोल की तरफ सिलेंडरों से भरा ट्रक जा रहा था कि अचानक जंगल बेरी के पास ट्रक पलट गया। बिजली का खम्बा साथ में ही था, जिसमें करंट दौड़ रहा था। ट्रक पलटने से बिजली का खम्बा भी ढह गया। ट्रक में आग लगने से गैस से भरे सिलेंडरों में भी आग लग गई। एक-एक करके सारे सिलेंडर फटने लगे। जिससे कि इलाके में दहशत फैल गई।

स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से ट्रक में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला। मौके पर पुलिस तथा फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची। एसएचओ ललित महंत ने बताया कि पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। आग पर काबू पा लिया गया है।

Himachal : ऊर्जा प्रबंधन के लिए बनेगा एकल ट्रेडिंग डेस्क, प्रदेश सरकार खर्च करेगी 200 करोड़ रुपये

ये भी पढ़ें! Hamirpur News : महिला का मुंह काला कर पूरे गांव में घुमाया, वीडियो बनाते रहे पड़ोसी

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube