हमीरपुर | 18 सितम्बर
Hamirpur News Update: हमीरपुर जिले में गैस सिलिंडर (Gas cylinders) ले जा रहा एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सुजानपुर के समीप जंगलबेरी में हादसा पेश आया है। जानकारी के अनुसार वाहन में रखे सिलिंडरों में विस्फोट (Explosions) हुआ जिसके बाद धमाकों की आवाज दूर दूर तक सुनाई दी। इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, हालांकि वाहन चालक को मामूली चोटें आई हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुजानपुर से संधोल की तरफ सिलेंडरों से भरा ट्रक जा रहा था कि अचानक जंगल बेरी के पास ट्रक पलट गया। बिजली का खम्बा साथ में ही था, जिसमें करंट दौड़ रहा था। ट्रक पलटने से बिजली का खम्बा भी ढह गया। ट्रक में आग लगने से गैस से भरे सिलेंडरों में भी आग लग गई। एक-एक करके सारे सिलेंडर फटने लगे। जिससे कि इलाके में दहशत फैल गई।
स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से ट्रक में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला। मौके पर पुलिस तथा फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची। एसएचओ ललित महंत ने बताया कि पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। आग पर काबू पा लिया गया है।
Himachal : ऊर्जा प्रबंधन के लिए बनेगा एकल ट्रेडिंग डेस्क, प्रदेश सरकार खर्च करेगी 200 करोड़ रुपये