हमीरपुर|
जूनियर ऑफिसर असिस्टेंट (IT) पोस्ट कोड 817 के पेपर लीक मामले 10 लोगों पर विजिलेंस ने हमीरपुर थाना में FIR दर्ज की है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HPSSC) द्वारा ही यह परीक्षा ली गई थी। पेपर लीक मामले की जाँच कर रही विजिलेंस ने पेपर लीक के पर्याप्त सबूत मिलने के बाद भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत हमीरपुर विजिलेंस थाना हमीरपुर में मामला दर्ज कर दिया है।
पेपर लीक मामले की जांच कर रही SIT (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट) ने इस मामले में HPSSC के पूर्व सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर सहित निलंबित वरिष्ठ सहायक उमा आजाद, दो चपरासी किशोरी लाल, मदन लाल और दलाल संजीव कुमार समेत कुल 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
गौर हो कि भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक मामले में अभी तक कुल 7 विभिन्न मामले दर्ज हो चुके हैं। छह विभिन्न FIR में कुल 20 लोग नामजद है। इनमें से 13 आरोपियों को कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। 7 अभी तक न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं। खास बात यह है कि डॉ. जितेंद्र कंवर और ऊमा आजाद का नाम तकरीबन सभी लीक हुए पेपर में सामने आ रहा है।