हमीरपुर|
सरकारी नौकरी की उम्मीद लगाए बैठे हिमाचल के बेरोजगार युवाओं ने हमीरपुर जिला से छात्र सत्याग्रह का आगाज कर दिया है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश के JOA-IT पोस्टकोड 817 के अभ्यार्थियों का पैदल मार्च आज से शुरू हो गई है। इसके लिए प्रदर्शनकारी हमीरपुर स्थित हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग के दफ्तर के बाहर इकट्ठे हुए। अभ्यार्थी शिमला तक पैदल यात्रा करेंगे। पदयात्रा में तकरीबन 150 से 200 बेरोजगार युवा हिस्सा ले रहे हैं।
पदयात्रा की शुरुआत 15 मार्च से हमीरपुर से हुई अब यह पदयात्रा 18 मार्च को शिमला में पहुंचेगी यहां पर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर यह युवा अपनी मांग सरकार के समक्ष रखेंगे। इस पदयात्रा में शामिल अधिकतर युवा भंग किए गए कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर की विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के अभ्यर्थी हैं। इस पदयात्रा को युवाओं ने छात्र सत्याग्रह का नाम दिया है।
छात्र सत्याग्रह के माध्यम से पुरानी भर्तियों को बहाल करने, कर्मचारी चयन आयोग द्वारा विज्ञापित भर्तियों को शीघ्र करवाने और कर्मचारी चयन योग को बहाल करने की मांग की जाएगी। युवाओं का कहना था कि वे सरकार के समक्ष तर्क देकर अपनी बात रखेंगे। फिर भी यदि सरकार ने उनकी नहीं सुनी तो आंदोलन शुरू किया जाएगा। युवाओं ने कहा कि पुरानी भर्तियों के प्रोसेस को पूरा किया जाए। बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार चुप न बैठे। जिन बेरोजगारों को भर्ती प्रोसेस लंबित होने की वजह से नुकसान हो रहा है, उनका इंतजार शीघ्र खत्म किया जाए।