Document

हमीरपुर: महिला का मुंह काला कर पूरे गांव में घुमाया, वीडियो बनाते रहे पड़ोसी

हमीरपुर: महिला का मुंह काला कर पूरे गांव में घुमाया, वीडियो बनाते रहे पड़ोसी

हमीरपुर | 15 सितम्बर
हमीरपुर जिले के भोरंज में एक महिला के साथ उसके ससुरालवालों ने शर्मनाक घटना को अंजाम दिया है। ससुराल वालों ने पहले तो महिला के बाल काटे, फिर उसके मुंह पर काला कर पूरे गांव में घुमाया।

kips1025

बता दें कि महिला पर कथित आरोप है कि वह कुछ समय पहले घर से अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी।  जिसके चलते परिजन गुस्से में थे और इसी वजह से इस घटना को अंजाम दिया। यह घटना हमीरपुर जिला के भोरंज उपमंडल के चमयोग गांव की है।

बता दें कि जब महिला का मुंह काला किया गया और उसे गांव में घुमाया गया तो किसी भी ग्रामीण ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की। लोग उसका वीडियो बनाते रहे। वहीं, सोशल मीडिया पर महिला का वीडियो वायरल होने के बाद जब पूरे मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो हड़कंप मच गया। पुलिस द्वारा मामले में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जिसमें महिला की सास, गांव की दो महिलाएं और दो पुरूष हैं जिन पर कार्रवाई की जा रही है।


हमीरपुर आकृति शर्मा ने घटना की पुष्टि की है। हमीरपुर की एसपी आकृति शर्मा ने बताया कि पूरे मामले की जानकारी उन्हें मिली है। इसके बाद पुलिस ने महिला से संपर्क किया और महिला से धारा 154 के तहत बयान दर्ज किया।

वहीँ सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला में हुई इस घटना को मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन मौके पर जांच कर रहा है। आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा- हिमाचल में आई प्राकृतिक आपदा को राष्ट्रीय आपदा करें घोषित

सीएम सुक्खू ने निजी कमाई से आपदा राहत कोष में 51 लाख का दान कर पेश की मिसाल, क्या यही है व्यवस्था परिवर्तन ?

हमीरपुर: महिला का मुंह काला कर पूरे गांव में घुमाया, वीडियो बनाते रहे पड़ोसी

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube