Hamirpur News: हमीरपुर जिला के भोटा में बुधवार सुबह माहौल तब गरमा गया जब सैकड़ों महिलाओं ने जमा होकर नेशनल हाईवे पर चक्का जाम किया। हालांकि सुबह के समय पुलिस के जवान भारी संख्या में तैनात होने के चलते महिलाएं शिमला-धर्मशाला राजमार्ग पर नहीं बैठ सकी लेकिन फिर भी महिलाओं ने सड़क पर प्रदर्शन किया और जमकर की नारेबाजी।
प्रदर्शन में उपस्थित लोगों ने चैरिटेबल अस्पताल भोटा (Charitable Hospital Bhota) को बंद न करने की सरकार से गुहार लगाई है। वहीं इस दौरान विधायक बडसर इंदर दत्त लखनपाल, विधायक आशीष शर्मा और विधायक रणधीर शर्मा ने भी आकर महिलाओं से बातचीत की और मसले को लेकर सरकार से बात करने का आश्वासन दिया है।
चक्का जाम में आए हुए पूर्व कर्मचारी रविन्द्र खन्ना ने कहा कि अब नए बाबा किसी कंपनी में सीईओ रहे है और अब उन्होंने न्यास का कामकाज संभालना है। उन्होंने बताया कि नए बाबा ने कहा है कि सुक्खू सरकार के मौखिक बात पर विश्वास नहीं है और हमें लिखित तौर पर लिख कर दिया जाए। उन्होंने बताया कि परसों भी धरने को एसडीएम के आश्वासन पर हटा दिया था।
उन्होंने कहा कि तीस तारीख तक धरना जारी रहेगा और सरकार से प्रार्थना की जाएगी और अगर फिर भी मांग नहीं मानी जाती है तो दोनों गेट पर पहली दिसंबर को लोग बैठ जाएंगे और सामान को और स्टाफ को नहीं जाने देंगे। उन्होंने बताया कि इसके बाद लोग बाबा जी से बात करेंगे कि लोगों की सेवा के लिए अस्पताल चलना है और इसे बंद न किया जाए।
24 सालों से चल रहा है अस्पताल
गौरतलब है कि चैरिटेबल अस्पताल भोटा पिछले 24 सालों से संचालित हो रहा है और इस के दायरे में 25 ग्राम पंचायतों के लोग सस्ता इलाज करवाने के लिए पहुंचते है। अब पहली दिसंबर से अस्पताल के बंद करने के नोटिस लगाए जाने से लोग भड़क गए हैं और चक्का जाम के साथ धरना प्रदर्शन करने लगे हैं।
बता दें कि बीते सोमवार को लोगों ने यहां पर प्रदर्शन किया था। लोगों ने सरकार से लिखित आश्वासन मांगा था कि राधास्वामी प्रबंधन की मांग को जल्द पूरा किया जाए और इसकी लिखित जानकारी प्रबंधन को दी जाए। लगभग दो घंटे तक लोग अस्पताल के बाहर धरना-प्रदर्शन करते रहे। लेकिन सरकार से लिखित आश्वासन नहीं मिलने पर लोगों ने आज फिर धरना दिया।
- Bank Loan Fraud Case: क्वालिटी लिमिटेड के पूर्व प्रोमोटर्स के खिलाफ ED का एक्शन
- Hair Care Tips: प्रदूषण में बालों की देखभाल के लिए अपनाए शहनाज़ हुसैन के ये सुझाव..!
- Kangra News: बेटी ने निभाया बेटे का फर्ज ,पिता की चिता को दी मुखाग्नि
- HP News: हिमाचल में घाटे वाले होटलों को बंद करने के मामला, एकल पीठ के फैसले पर डबल बैच ने लगी रोक..!
- HP News: अब सीएम सुक्खू ने कर दी बैलट पेपर पर चुनाव कराने की मांग..!
- Kullu News: एनसीसी ने रॉक क्लाइम्बिंग कैंप में अर्जित की एक बड़ी सफलता