Hamirpur News: हमीरपुर जिला के भोटा में बुधवार सुबह माहौल तब गरमा गया जब सैकड़ों महिलाओं ने जमा होकर नेशनल हाईवे पर चक्का जाम किया। हालांकि सुबह के समय पुलिस के जवान भारी संख्या में तैनात होने के चलते महिलाएं शिमला-धर्मशाला राजमार्ग पर नहीं बैठ सकी लेकिन फिर भी महिलाओं ने सड़क पर प्रदर्शन किया और जमकर की नारेबाजी।
प्रदर्शन में उपस्थित लोगों ने चैरिटेबल अस्पताल भोटा (Charitable Hospital Bhota) को बंद न करने की सरकार से गुहार लगाई है। वहीं इस दौरान विधायक बडसर इंदर दत्त लखनपाल, विधायक आशीष शर्मा और विधायक रणधीर शर्मा ने भी आकर महिलाओं से बातचीत की और मसले को लेकर सरकार से बात करने का आश्वासन दिया है।
चक्का जाम में आए हुए पूर्व कर्मचारी रविन्द्र खन्ना ने कहा कि अब नए बाबा किसी कंपनी में सीईओ रहे है और अब उन्होंने न्यास का कामकाज संभालना है। उन्होंने बताया कि नए बाबा ने कहा है कि सुक्खू सरकार के मौखिक बात पर विश्वास नहीं है और हमें लिखित तौर पर लिख कर दिया जाए। उन्होंने बताया कि परसों भी धरने को एसडीएम के आश्वासन पर हटा दिया था।
