Hamirpur News: हमीरपुर पुलिस के पीओ सेल ने वर्ष 2017 से फरार घोषित अपराधी मनदीप सिंह को चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पैरोल पर रिहा हुए इस कैदी ने खुद को मृत घोषित करने की झूठी कहानी गढ़कर और फर्जी दस्तावेज बनाकर पुलिस को कई वर्षों तक चकमा दिया।
एसपी भगत सिंह ने दी जानकारी
एसपी हमीरपुर भगत सिंह ने पत्रकारों को बताया कि मनदीप सिंह, पुत्र विशंभर दास, गांव घुमारवी, जिला हमीरपुर का निवासी है। उसे हमीरपुर की अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। साल 2013 में वह पैरोल पर जेल से बाहर आया था और उसी दौरान उसने भोरंज थाना क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दिया।
इसके बाद साल 2017 में दूसरी बार पैरोल पर रिहा होने के बाद मनदीप ने अपनी मौत की झूठी कहानी रची। उसने फर्जी दस्तावेज और आधार कार्ड बनवाकर “संजीव” नाम से चंडीगढ़ में पहचान बनाई और कई वर्षों तक वहां छिपकर रहा। एसपी भगत सिंह ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में यह अपनी तरह का पहला मामला है, जिसमें किसी अपराधी ने खुद को पुलिस रिकॉर्ड में मृत साबित करने का प्रयास किया।
