प्रजासत्ता ब्यूरो |
Relief Politics: हिमाचल प्रदेश में केंद्र से आपदा राहत राशि मिलने को लेकर अभी भी कांग्रेस और भाजपा में सियासत जारी है। जहाँ प्रदेश की सुक्खू सरकार, केंद्र से आशा अनुरूप मदद न मिलने से मोदी सरकार पर निशान साध रही है। वहीँ भाजपा केंद्र से मिली मदद राशि का गुणगान कर सुक्खू सरकार पर को आड़े हाथ ले रही है।
इसी क्रम में हमीरपुर से सांसद और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने बुधवार को कहा कि केंद्र की ओर से हिमाचल प्रदेश को पर्याप्त राहत प्रदान की गई है, लेकिन आश्चर्यजनक बात है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा इस बात को स्वीकार नहीं किया गया।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हिमाचल प्रदेश से बहुत लगाव है और उन्होंने राज्य को एम्स, आईआईआईटी, राष्ट्रीय राजमार्ग, केंद्रीय विश्वविद्यालय और रेलवे जैसे संस्थान दिए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को झूठे आरोप लगाने के बजाय आत्ममंथन करना चाहिए और देखना चाहिए कि संकट के दौरान उन्होंने लोगों के लिए क्या किया है।
केंद्रीय सूचना मंत्री ने कहा कि जिन लोगों को राम मंदिर उद्घाटन के लिए अयोध्या में आमंत्रित किया गया है केवल उन्हें ही जाना चाहिए, क्योंकि 22 जनवरी को एक व्यवस्थित कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए अयोध्या जाने की व्यवस्था की जाएगी और भविष्य मेंभी लोगों को अयोध्या जाने का मौका दिया जाएगा।
बता दें केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के घुमारवीं विधानसभा में सांसद खेल महाकुंभ 2.0 के समापन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि, ट्राफ़ी, मेडल व सर्टिफिकेट देकर उन्हें प्रोत्साहित भी किया गया।
Kalka Shimla NH: न जाने, और कितनों की जान लेगा कुमारहट्टी में बना, ये फ्लाई-ओवर…
CRI Kasauli में हो सकेगा कोरोना जैसे वायरसों पर अनुसंधान, जल्द बनेगी BSL-3 Lab
Shimla: प्रदेश सरकार विश्वविद्यालय की जमीन हड़पना करे बंद – आकाश नेगी
Shimla News: पुलिस कर्मी समेत चिट्टा रखने के चार दोषियों को एक वर्ष का कारावास, व जुर्माना