Document

सबसे बड़ा धर्म है मासिक धर्म, राजेश सुथार है असली पैडमैन

सबसे बड़ा धर्म है मासिक धर्म, राजेश सुथार है असली पैडमैन।

कहने को तो सभी इंसान बराबर हैं क्योंकि उनके पास भी वही है जो बाकी मनुष्यों के पास है, दो हाथ, दो पैर, दो आंखे और एक शरीर. लेकिन, समानता होने के बाद भी कुछ इंसान अपनी अलग पहचान बना लेते हैं। वो समाज का एक उदाहरण बन कर सामने आते हैं। आखिर क्यों कोई शख्स बाकियों से अलग बन पाता है. ये सवाल हमारे मन में कई बार उठी होंगी इसका जवाब बेहद ही सरल है, एक अच्छी सोच और कुछ कर गुजरने का जज्बा। आज ये बातें राजस्थान की राजधानी जयपुर के राजेश सुथार पर बिल्कुल सटीक बैठती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि आज उनकी एक छोटी सी पहल से वो खबरों में बने हुए हैं और ‘पैडमैन’ कहला रहें हैं। राजेश सुथार ने 19 महीनों के अंदर 20 हजार सैनिटरी नैपकिन के पैक महिलाओं के बीच बाटें हैं.

kips

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जयपुर के हनुमानगढ़ के नाथवना गांव निवासी राजेश सुथार ने पड़ोसी राज्य हरियाणा और पंजाब में इक्कीस हजार सैनिटरी पैड बांटे हैं। जिसके बाद से वे पैडमैन के नाम से जाने जा रहे हैं. उन्होंने हरियाणा और पंजाब के छोटे बस्तियों और स्लम एरिया में महिलाओं के बीच पैड का वितरण किया है. हर रोज 100 किलोमीटर तक सफर करना और महिलाओं के बीच पैड का वितरण करना उन्हें बेहद खुशी देता है। वो कहते हैं कि ये काम वो कोरोना वायरस के आगमन के बाद से करने लगे थे।

राजेश सुथार ने बताया कि वो नहीं चाहते कि किसी भी लड़की की पढ़ाई या उसका विद्यालय जाना इसलिए सिर्फ रुक जाए क्योंकि वो पीरियड्स में हैं। सुथार कहते हैं कि कोरोना काल के दौरान महिलाओं के बीच साफ सफाई और पीरियड्स के दौरान इसका विशेष ध्यान रखने के लिए उन्होंने ये कदम उठाया है। उन्होंने इसके लिए अपने परिवार का भी धन्यवाद किया कि उनके परिजनों ने ऐसा करने से उन्हें रोका-टोका नहीं, उनका कहना है कि पीरियड्स के दौरान कपड़ा का इस्तेमाल करना बिल्कुल भी स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है।

राजेश सुथार ने कहा कि जब उनके इस काम के बारे में लोगों को पता चला तो लोग उनसे आर्डर लेने लगें। उन्होंने कहा कि, “कई बार लोग पैकेज ऑनलाइन ऑर्डर करते हैं या मुझे खरीदने के लिए पैसे भेजते हैं। लेकिन मैं हर किसी से पैसे नहीं लेता हूं इस पहल के माध्यम से मैंने 19 महीनों में सैनिटरी नैपकिन के 21,000 पैकेट वितरित किए हैं। जिसका मतलब है कि औसतन हर महीने 1,000 पैकेट 100 से अधिक लड़कियों तक पहुंचे हैं.” और आगे भी यह नेक काम जारी रखेंगे।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube