अमित ठाकुर (परवाणू)
हेल्थ इज वेल्थ । स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन है । अगर आपका स्वास्थ्य दुरुस्त है तो सभी कामों में मन लगेगा। अस्वस्थ मनुष्य हर समय चिंतित नजर आता है । आज हमारी स्टोरी सेहत पर ही आधारित है । पिछले एक वर्ष से देश ही नहीं बल्कि विश्व कोरोना वायरस की गिरफ्त में है । ऐसे में सबसे जरूरी हो जाता है अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत और जागरूक रहें । आज 7 अप्रैल है इस तारीख को पूरे दुनिया भर में विश्व स्वास्थ्य दिवस (वर्ल्ड हेल्थ डे) मनाया जाता है। जिस प्रकार से साल 2020 से लेकर अब तक कोविड-19 ने लोगों की सेहत पर बुरा प्रभाव डाला है । इस महामारी से लड़ने के लिए आपको अपनी प्रतिरोधक क्षमता (इम्युनिटी) के साथ अपने शरीर को भी मजबूत बनाना होगा । इस खतरनाक वायरस का वही लोग डटकर मुकाबला कर रहे हैं जो शरीर से स्वस्थ और मजबूत हैं । भारत एक बार फिर कोरोना की चपेट में है । इस वायरस के आगे मेडिकल व्यवस्था भी विवश नजर आ रही है। इस महामारी ने दुनियाभर के करोड़ों लोगों की सेहत बिगाड़ कर रख दी है । यह वायरस लाखों लोगों की जान भी ले चुका है । महामारी से लड़नेेेे के लिए वैक्सीन भले ही आ गई हो लेकिन फिर भी आपको सेहत के प्रति लापरवाही नहीं दिखानी है । इस बार वर्ल्ड हेल्थ डे को लेकर ‘थीम’ यह है । बता दें कि विश्व स्वास्थ्य दिवस के लिए हर बार एक विषय तय किया जाता है और इसी क्षेत्र में फिर विश्व स्वास्थ्य दिवस काम करता है। विश्व स्वास्थ्य दिवस 2021 का विषय ‘एक निष्पक्ष और स्वस्थ दुनिया का निर्माण’ है। दुनिया स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं से जूझ रही है, ऐसे में बहुत जरूरी है कि आगे चलकर स्वस्थ दुनिया का निर्माण हो इसलिए विश्व स्वास्थ्य संगठन इस ओर कार्य करेगा।
स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न दिखाएं, महामारी के दौर में तंदुरुस्त रहें और दूसरों को भी रखें
