Document

Shehnaz Hussain Beauty Tips: सुन्दर त्वचा और बालों के लिए शहनाज हुसैन ने बताए ये खास ब्यूटी टिप्स..!

Shehnaz Hussain Beauty Tips: सुन्दर त्वचा और बालों के लिए शहनाज हुसैन ने बताए ये खास ब्यूटी टिप्स

Shehnaz Hussain Beauty Tips: शहनाज हुसैन (Shehnaz Hussain)ने पूरे जोश के साथ भारतीय हर्बल विरासत को विश्व स्तर तक पहुंचाने का बेमिसाल कार्य किया है, जिसके लिए उन्हें अंतरराष्ट्रीय प्रशंसा भी हासिल हुई है। शहनाज हुसैन, 5000 साल पुरानी भारतीय सभ्यता को आयुर्वेदिक ब्यूटी केयर के रूप में अंतरराष्ट्रीय बाजार तक लेकर आई हैं।

kips

सामान्य ब्यूटी केयर के अलावा शहनाज हुसैन को उनके चिकित्सकीय प्रोडक्ट्स और स्किन व बालों के स्पेशल प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है। ब्‍यूटी के क्षेत्र में अद्भुत योगदान और उपलब्‍धियों के लिए शहनाज हुसैन को भारत सरकार की तरफ से पद्मश्री पुरस्‍कार से नवाजा गया था। शहनाज हमेशा से ही महिला सशक्‍तिकरण और समाजसेवा के कार्यों से जुड़ी रही हैं।

Shehnaz Hussain Beauty Tips:

आज इस लेख के माध्यम से हम आपको शहनाज हुसैन के सुन्दर त्वचा और बालों के लिए बताए गए इन खास ब्यूटी टिप्स की जानकारी देंगे। जिससे आप अपनी त्वचा और बालाओं को सुन्दर बना कर सबमे अलग दिख सकते हैं।

  1. त्वचा की चमक बढ़ाएं
    अपनी त्वचा को तरोताजा और चमकदार बनाए रखने के लिए उसे नियमित रूप से मॉइस्चराइज करें। सुबह और शाम अपनी त्वचा को अच्छे से साफ करें और स्क्रब का प्रयोग करें। साथ ही, सनस्क्रीन का इस्तेमाल न भूलें, चाहे मौसम कोई भी हो। इससे त्वचा की चमक बनी रहती है और नुकसानकारी UV किरणों से सुरक्षा मिलती है।
  2. बालों की नमी बनाए रखें
    बाल धोने के बाद उन्हें प्राकृतिक रूप से सूखने दें। ड्रायर का उपयोग तभी करें जब अत्यंत आवश्यक हो। बालों को तौलिए से कसकर न बांधें; बल्कि हल्के से लपेटें ताकि तौलिया पानी को सोख सके और बालों को नुकसान न पहुंचे।
  3. त्वचा को ठंडक दें
    तरबूज का जूस त्वचा के लिए एक बेहतरीन टोनर है। इसे चेहरे पर 20 मिनट तक लगाएं और फिर धो लें। इसके अलावा, पुदीना और नींबू का मिश्रण भी त्वचा को ठंडक और ताजगी प्रदान करता है। इसे ठंडा करके पीएं या चेहरे पर लगाएं।
  4. बालों के लिए कूलिंग मास्क
    खीरे के रस और दूध का मास्क बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें अंडे का सफेद भाग मिला कर पेस्ट बनाएं और इसे बालों पर लगाएं। सूखने पर धो लें। यह बालों को ठंडक और कोमलता प्रदान करता है।
  5. ऑयली स्किन के लिए मास्क
    मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं। यह मास्क त्वचा की अतिरिक्त तेल को नियंत्रित करता है और त्वचा को ताजगी प्रदान करता है।
  6. आंखों की देखभाल
    टी बैग्स को गर्म पानी में भिगोकर आंखों पर रखें। यह आंखों की थकावट को दूर करता है और आंखों को ताजगी प्रदान करता है।
  7. सूखे बालों की देखभाल
    क्रीमी हेयर कंडीशनर को पानी में मिलाकर स्प्रे बोतल में भरें और बालों पर स्प्रे करें। इससे बाल मुलायम और पोषित रहते हैं।
  8. आई मेकअप टिप्स
    दिन के मेकअप के लिए आई पेंसिल का प्रयोग करें या ब्राउन/ग्रे आई शैडो से आंखों को लाइन करें। मस्कारा लगाने से आंखें और भी आकर्षक लगती हैं।

 Shahnaz Husain के इन खास ब्यूटी टिप्स ( Shehnaz Hussain Beauty Tips) को अपनाकर आप अपनी त्वचा और बालों को स्वस्थ और खूबसूरत बनाए रख सकती हैं।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube